Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 30 मार्च 2025

यूनियन के सचिव को धमकी देने एवं झूठे केस में फंसाने को लेकर जयनगर में पुतला फूंका गया

 युनियन के सचिव को धमकी देने और झुठा प्राथमिकी दर्ज करने के खिलाफ रिक्शा-तांगा युनियन जयनगर ने फूंका पुतला




सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट

जयनगर




मधुबनी जिले के जयनगर में रिक्शा-तांगा यूनियन,जयनगर के द्वारा युनियन के नेता मो0 शौकत के नेतृत्व में स्टेशन चौक पर अपराधी डॉ. शैलेन्द्र कुमार एवं डॉ कुमार रौनित का पुतला फुका गया।    

स्थल पर गोपाल पासवान के अध्यक्षता में सभा आयोजित किया गया।

सभा को युनियन नेता मो0 शौकत संबोधित करते हुए कहा कि रिक्शा-तांगा  यूनियन जयनगर के अनुमंडल सचिव भूषण सिंह के द्वारा दलित-गरीब व कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को नियमित चालू कराने व अनुमंडल अस्पताल जयनगर में रोस्टर के मुताबिक डाक्टरों व कर्मियों कि उपस्थिति सुनिश्चित करने और अवैध प्राईवेट आशा नर्सिंग होम सहित अन्य नर्सिंग होम में हो रहे मौत को देखते हुए अवैध नर्सिंग को बंद करने की मांग को लेकर चलाए जा रहे जनांदोलन से बौखला कर और आंदोलन को दबाने के ख्याल से अनुमंडल सचिव भूषण सिंह को मोबाईल पर डॉ. कुमार रौनित के उकसावे पर डॉ. शैलेन्द्र कुमार के द्वारा विभिन्न प्रकार की धमकी दिया गया और जब जयनगर थाना कांड संख्या-88/2025 के तहत प्राथमिक दर्ज करने पर अपने किए हुए अपराधी घटनाएं पर पर्दा डालने के ख्याल से आर्थिक रूप से संपन्न व अपराधी/दबंग डॉ. शैलेन्द्र कुमार के द्वारा एससी-एसटी के तहत झुठा प्राथमिकी कांड संख्या-89/2025 दर्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला पदाधिकारी सिविल सर्जन पुलिस अधीक्षक, मधुबनी से जांचोपरांत डॉ. शैलेन्द्र कुमार के उपर कठोर कार्रवाई करने कि मांग किया गया। 

इस सभा को शौकत, सुरेंद्र राम, मुस्तफा, शकिल, युनुस, जितेंद्र कुमार, राजन कंजर, मंजर नजाम, दुखरन राम, कलाम उद्दीन, बर्दी गोपाल पासवान, श्री दास, सर्फराज सहित अन्य चालकों ने संबोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड