Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 20 मार्च 2025

मिथिला महोत्सव के दौरान NCC के 30 कैडेट संभाल रहे शांति-सुव्यवस्था की कमान

 मिथिला महोत्सव के दौरान एनसीसी के 30 कैडेट संभाल रहे शांति-सुव्यवस्था की कमान







रिपोर्ट : उदय कुमार झा


 मधुबनी : 20:03:3025


मिथिला महोत्सव में 30 कैडेटों की तैनाती 



मधुबनी ज़िला मुख्यालय के वाट्सन स्कूल परिसर में ज़िला प्रशासन द्वारा भव्य रूप से आयोजित होनेवाले "मिथिला महोत्सव" कार्यक्रम में 34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के अन्तर्गत एलएनजे कॉलेज, झंझारपुर से सिकंदर कुमार मण्डल के नेतृत्त्व में लव कुमार झा, विकास कुमार, दुर्गानंद कुमार ठाकुर, अनिल कुमार, रोहित कुमार ललन कुमार गुप्ता सहित15 कैडेट एवं डी.बी.कॉलेज जयनगर के शिवम कुमार सिंह के नेतृत्त्व में शिवम कुमार,प्रिंस कुमार सिंह,रौशन कुमार साह,जयप्रकाश कुमार यादव,उमाशंकर कुमार, धरम कुमार, राहुल कुमार रंजन, देवेंद्र कुमार, दीपेश कुमार,रोहित कुमार गिरि, चंदन कुमार, संजीत कुमार राम,ललन कुमार एवं नीतीश कुमार -  कैडेट शान्ति एवं सुरक्षा बहाल रखने के लिए तैनात किए गए हैं । विदित हो कि एनसीसी कैडेटों की कार्यक्षमता देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने कमांडिंग अफसर से 30 कैडेटों की तैनाती के लिए अनुरोध किया था और कमांडिंग अफसर कर्नल नितिन झा ने अनुरोध अविलम्ब स्वीकारते हुए कैडेटों की तैनाती का आदेश दिया । ये सभी कैडेट्स मिथिला महोत्सव के दौरान शांति-सुव्यवस्था बनाए रखने में पदाधिकारियों को सहयोग करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड