शहरी क्षेत्रों से टोटो चोरी कर विक्रेता गिरोह का सफल उद्भेदन
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
भागलपुर : 12:04:2025
हाल के दिनों में भागलपुर के SSP के निर्देश पर लगातार अवैध शराब, हथियार, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी हेतु सघन गश्ती एवं चोरी/छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है । इसी क्रम में 10 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि टोटो चोरी कर बैटरी, पार्ट-पुर्जे निकालकर बेचनेवाले गिरोह के सदस्य पन्नुचक पुस्तकालय के पास जमा हुए हैं जो घोघा थानाक्षेत्र में है । सीनियर एसपी के निर्देश पर तुरन्त टीम का गठन किया गया और छापेमारी की गई तो दो युवकों- गौतम कुमार एवं पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया गया । फिर गौतम कुमार की निशानदेही पर गुड्डू कुमार (अवयस्क) एवं राहुल कुमार को पुलिस ने छानबीन के लिए उठाया । गौतम कुमार एवं गुड्डू कुमार की फिर निशानदेही पर चोरी की टोटो, बैटरी, शॉकर एवं चक्का खरीदनेवाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 20 टोटो, 33 बैटरी, 04 चक्का एवं 02 शॉक एब्जॉर्बर बरामद किया गया और घोघा थाना में कांड संख़्या-44/25 दर्ज किया गया । शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है ।
टोटो खरीदनेवाले प्रेमजीत कुमार उर्फ चुन्ना, शिवपूजन कुमार, अमरजीत कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । वरीय पुलिस अधिकारियों के नेतृत्त्व में गठित छापेमारी दल में भागलपुर के DIU प्रभारी पुनि रंजीत कुमार के साथ पुनि परमेश्वर सहनी, पुअनि अजीत कुमार (SHO, घोघा थाना), पुअनि बिट्टू कुमार कमल, पुअनि सूबेदार पासवान, पुअनि शशिभूषण, पुअनि एजाज़ रिजवी, सअनि नवीन कुमार, पुअनि जीतेन्द्र कुमार, पुअनि कृष्ण कुमार, आनंदिता कुमारी, शशि कुमार, सिपाही अभिमन्यु कुमार सिंह, प्रकाश कुमार, अमित कुमार के साथ ही डीआईयू एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे । इस प्रकार, भागलपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें