....बिजली की गड़गड़ाहट के बाद बारिश बनी आफत
सड़क और नाले का फर्क मिटा
स्मार्ट सिटी का सपना बना मजाक
सिटी रिपोर्टर : मधुबनी
9 अप्रैल की सुबह करीब दो घंटे तक आसमान में बिजली की कड़कड़ाहट सुनाई देती रही, और फिर तेज बारिश ने शहर को पूरी तरह पानी-पानी कर दिया।
बारिश इतनी तेज हुई कि सड़कों और नालों के बीच का फर्क ही मिट गया। सबसे ज्यादा खराब हालात महिला कॉलेज रोड पर देखने को मिले, जहां नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा।
राहगीर और स्टूडेंट्स गंदे पानी में पैर रखकर चलने को मजबूर हो गए।
नगर निगम की सुस्ती और बदइंतजामी का ये आलम है कि स्मार्ट सिटी योजना केवल पोस्टर और भाषणों तक सीमित रह गई है। हालात ऐसे हैं कि विकास की रफ्तार कछुए से भी धीमी नजर आ रही है। नालों की सफाई नहीं हुई, जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई और बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी।
सड़कों पर जलजमाव से ट्रैफिक भी बाधित हुआ, कई बाइक और रिक्शा सवार गिरते-गिरते बचे। स्थानीय लोगों ने नगर निगम के अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है।
महिला कॉलेज रोड पर बजबजाते हुए नाले और गंदगी से न सिर्फ रास्ता मुश्किल हो गया है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ गए हैं। छात्रों और आम जनता को रोजाना इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी, तो वे नगर निगम स्मार्ट सिटी के खोखले वादों का विरोध करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें