Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 25 जून 2025

लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

 लक्ष्मीश्वर एकेडमी, सरिसब में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित




रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी : 25:06:2025



पंडौल : अयाची नगर युवा फाउंडेशन द्वारा प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन लक्ष्मीश्वर एकेडमी सरिसब -पाही प्राँगण में  किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आगत अतिथि   माया नाथ मिश्र,शांति नाथ मिश्र,अशर्फी कामती,मदन झा,मधुकर झा,विद्यालय प्रधानाध्यापक चन्द्र मोहन ठाकुर द्वारा दीप  प्रज्ज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण मदन झा ने किया। 


कार्यक्रम में इस वर्ष के 10वीं के विद्यालय टॉपर  शिवम कुमार को उषाकर झा मेमोरियल स्कॉलरशिप ,फस्ट बॉयज टॉपर शिवम कुमार को डॉ. हेतुकर झा मेमोरियल स्कॉलरशिप, सेकंड बॉयज टॉपर सागर कुमार को डॉ. योगाकर झा मेमोरियल स्कॉलरशिप, पहली गर्ल्स टॉपर शालिनी कुमारी को डॉ. चेतकर झा मेमोरियल स्कॉलरशिप, दूसरी गर्ल्स टॉपर प्रिया कुमारी को डॉ. प्रभाकर झा मेमोरियल स्कॉलरशिप के साथ 12th  साइंस टॉपर बब्लू कुमार को गौरीनाथ झा मेमोरियल स्कॉलरशिप, 12th आर्ट्स टॉपर गुड्डी कुमारी को विनोद झा ( रिटायर्ड आईएएस) मेमोरियल स्कॉलरशिप, 12th सेकंड आर्ट्स टॉपर अन्नू कुमारी को लेखनाथ मिश्र मेमोरियल स्कॉलरशिप , 12 th कॉमर्स टॉपर सुमन कुमारी को डॉ. योगाकर झा मेमोरियल स्कॉलरशिप, 12th सेकेण्ड कॉमर्स टॉपर आयुश कुमार को शंकर झा मेमोरियल स्कॉलरशिप और तीनों से मिलाकर गर्ल्स टॉपर गुड्डी कुमारी को प्रोफेसर अच्युतकर झा मेमोरियल स्कॉलरशिप के तहत 10-10 हजार का चेक , मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान  किया गया। कुल 11 मेधावी बच्चों के बीच 1 लाख 10 हजार रुपये का चेक वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदन झा ने कहा कि आप अपने जीवन में किसी भी बुलंदी पर पहुँच जाएं ,लेकिन अपने गांव,समाज,विद्यालय को सदैव याद रखें। मधुकर झा ने कहा अनुशासन के बिना किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करना मुश्किल है। हमेशा अनुशासित रहें ,आगे लक्ष्य बनाए और आगे बढ़ें। मंच संचालन अक्षय कुमार झा ने किया। इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में अध्ययन के प्रति रुचि जगती है और इस प्रकार यह एक स्तुत्य प्रयास है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड