Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 24 अगस्त 2025

भारत के हर नागरिक की लड़ाई लड़ रहे हैं राहुल गाँधी : डॉ. शकील अहमद

 भारत के हर नागरिक की लड़ाई लड़ रहे हैं राहुल गांधी : डॉ शकील अहमद






न्यूज़ डेस्क 

मधुबनी : 24:08 :2025



राहुल गांधी इस देश के हर नागरिक के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। 

मोदी सरकार और भारतीय चुनाव आयोग की साठ गाँठ से वोटर लिस्ट में गड़बड़ी कर वोट चोरी को रोकने और उसमें सुधार के लिए देश के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव तथा गठबंधन के अन्य नेताओं की यह यात्रा ऐतिहासिक महत्व की है। जनता के वोट का अधिकार ही उसका सबसे बड़ा सम्मान और शक्ति है, परन्तु मोदी साकार और चुनाव आयोग मिल कर कहीं वोट बढ़ा कर और कहीं वोट घटाकर इस सम्मान से लोगों को वंचित कर रहे हैं। दुर्भाग्य की बात यह है कि समाचार माध्यमों में भाजपा और एन डी ए के बहुत से नेता गण बड़ी बेशर्मी से चुनाव आयोग के इस असंवैधानिक काम का खुला समर्थन कर रहे हैं । चुनाव आयोग भाजपा से मिलकर कैसे वोटर लिस्ट में गड़बड़ कर रहा है, इसका अनुमान सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में महाराष्ट्र में अंतिम दौर की वोटिंग 20 मई को हुई थी तथा विधानसभा चुनाव का मतदान 2024 के ही 20 नवंबर को हुआ था । केवल 7 महीने के अंतराल में महाराष्ट्र के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के विधान सभा क्षेत्र में 29 हज़ार मतदाता बढ़ा दिए गए जिससे उनकी जीत पक्की हुई । यही नहीं कर्नाटक में भी लोक सभा चुनाव में भाजपा और सहयोगी दलों के उम्मीदवार हर विधान सभा में हारते हैं परंतु एक ही विधान सभा में इतना वोट बना लेते हैं कि लोक सभा जीत जाते हैं। यही नहीं सुप्रीम कोर्ट में जिस तरह भारतीय चुनाव आयोग अपने स्टैंड बदल रहा है उससे उसकी हालत और हास्यास्पद हो गई है । कभी आधार कार्ड का मानना कभी उसे अस्वीकार करना, कभी राशन कार्ड को मानना, कभी अस्वीकार करना, कभी वोटर आई डी को मानना कभी उसे भी अस्वीकार कर देना और विधान सभा चुनाव से ठीक 2-3 महीना पहले ही बिहार में ही एस आई आर क्यों? राहुल जी, तेजस्वी जी और गठबंधन के सब नेता भाजपा और चुनाव आयोग के इसी वोट चोरी से प्रदेश की जनता को अवगत कराने और उनके अधिकार के लिए यह यात्रा कर रहे हैं । डॉ. शकील अहमद ने कहा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मिथिला की  पावन -भूमि मधुबनी जिले में 26 अगस्त को सुपौल के रास्ते भुतहा चौक होकर प्रवेश कर फुलपरास में सभा करेंगे और खोपा होते हुए मोहना ,राजे टोल टैक्स से सरिसब-पाही , मनीगाछी में भी लोगों से मिलेंगे । साथ ही सकरी में लोगों से मिलते हुए दरभंगा जिले के जीवछ घाट में रात्रि में विश्राम करेंगे।

आज राहुल गांधी जी देश के गरीबों , मजदूरों, बेरोजगारों, शिक्षित युवाओं  , महिलाओं एवं छात्रों के साथ साथ दलितों , आदिवासियों , अतिपिछड़ों , पिछड़ों ,अकलियतों की अधिकार की भी लड़ाई रह रहे हैं, क्योंकि मोदी सरकार और चुनाव आयोग के मिलीभगत से लोगों का अधिकार को छीना जा रहा है । आज संविधान पर खतरा आ गया है, इसलिए मधुबनी के लोगों को इस वोटर अधिकार यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।

कार्यक्रम में बेनीपट्टी के पूर्व विधायक भावना झा, जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल , पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो शीतलांबर झा , दीपक सिंह , रामएकबाल पासवान , मो शब्बीर , इम्तियाज नूरानी , पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्रा , कृष्ण कांत झा गुड्डू, डॉ विनोद सिंह , मो रहन , मो अनायतुल्लाह खान मुन्ना , अनुरंजन सिंह, आभा पांडेय , पवन कुमार यादव, आलोक कुमार झा , विमल चौधरी , विमल यादव , सत्येंद्र पासवान , अजय राय , कौशल किशोर चौधरी , मो शकील , मो साबिर , अकील अंजुम , अविनाश झा, शिवचंद्र झा, सुल्तान अहमद शमसी, सुरेन्द्र महतो , अमन झा , नसरूल्लाह , मुनींद्र झा आदि सैकड़ों कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।ग्रीक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड