33 सालों की शानदार सेवा के बाद रिटायर हुए सूबेदार मेजर के. बी. आले
रिपोर्ट : उदय कुमार झा
मधुबनी : 04: 01: 2026
34 बिहार बटालियन एनसीसी, मधुबनी के सूबेदार मेजर खड़का बहादुर आले भारतीय पैदल सेना की प्रतिष्ठित रेजिमेंट 4/1 गोरखा राइफल्स की तैंतीस वर्षों की शानदार सेवा के बाद मधुबनी से अवकाश ग्रहण किया। अपनी व्यवहार कुशलता एवं मृदुभाषी होने के कारण मधुबनी में पिछले साढ़े तीन वर्षों की सेवा में वे कैडेटों के बीच बहुत लोकप्रिय हो गए थे। रविवार को बटालियन मुख्यालय में उनके मातहत एवं सहयोगी रहे सूबेदार सुनील कुमार, राजकुमार, रामलाल, बी. के. मल्लिक, सी.एन. मेहता, बीएचएम साजन तमांग, हवलदार वीर बहादुर गुरुंग, भरत मान घरे, पूर्ण बहादुर आले, पर्वत नायक, मंगेश सिंह एवं धरमपाल सहित सभी फ़ौज़ियों ने फूलों की माला पहनाकर एवं उनकी गाड़ी को परंपरानुसार धक्का देकर नेपाल स्थित उनके घर के लिए विदा किया। उपस्थित सभी सैनिकों ने एसएम के. बी. आले के उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ रहने की कामना की।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें