14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक को पुलिस ने भेजा जेल
मधुबनी जिला के बासोपट्टी में एक 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पीड़ित पक्ष के अनुसार लड़की शौच के लिए बाहर निकली थी, इसी क्रम में मनचले युवक सोनू कुमार ने लड़की को जबरन उठाकर ले गया और रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह किसी तरह उक्त युवक के चुंगल से भाग कर घर आई और फिर घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।
हैरत तो तब हो गयी जब पीड़ित परिजनों ने शिकायत के लिए आरोपी युवक के घर गया, तो पीड़ित लड़की के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसको ईलाज के लिए पीएचसी बासोपट्टी में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधुबनी रेफर कर दी है।
इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि लड़की का मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment