Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 28 February 2022

भाजपा विधायक 'बचौल' का बयान संवैधानिक मर्यादाओं के विरुद्ध : इंद्रजीत राय


 भाजपा विधायक 'बचौल' का बयान संवैधानिक मर्यादाओं के विरुद्ध : इंद्रजीत राय



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा है कि भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ठाकुर के द्वारा एक धर्म विशेष के खिलाफ लगातार जो बयान दिया है वह पूरी तरह से निंदनीय है। और देश के संबैधानिक मर्यादाओ का उल्लंघन किया जा रहा है। में बिहार सरकार से मांग करता हूँ। संविधान के अधिकार के तहत इनके ऊपर करवाई किया जाय। ऐसे ही लोगों के कारण ही देश में उन्माद और कानून के मर्यादा का उल्लंघन होता है। और ऐसे ही लोग कहीं ना कहीं उन शक्तियों को मजबूत कर रहे हैं जो देश में नफरत फैलाना चाहते है। भाजपा विधायक शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार सहित क्षेत्र के विकाश के मुद्दे को उठाने के बदले सांप्रदायिक घृणा का बम फोड़ने का प्रयास कर रहा हैं लेकिन उन्हें मालूम नही है। ये मिथिला की धरती है। यहाँ सम्प्रदायिकता के नाम पर लंबे समय तक राजनीति नही किया जा सकता है। भाजपा विधायक विकाश के एजेंडे को छोड़कर जो राजनीति कर रहा है। उससे उनके चेहरे खुद ही झुलस रहा है। भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ‘शांतिप्रिय विद्यापति के धरती बिस्फी पर सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की खुलेआम कोशिश उन्हें महंगी पड़ेगी समय आने पर बिस्फी की जनता हिसाब लेगी उन्हें वोट क्षेत्र के विकाश और समस्याओ को निदान करने के लिए दिया था। लेकिन विधायक विकाश के मुद्दे को छोड़ साम्प्रदायिक तनाव उतपन्न करने वाला बयान दे रहा है। ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार सत्ता में बने रहने के लिए ऐसे बयान को चुपचाप स्वीकार कर लिया है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।