Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 22 February 2022

पंडौल पुलिस ने छह अपराधियों को भेजा जेल

 पंडौल पुलिस ने छह अपराधियों को भेजा जेल



रिपोर्ट : उदय कुमार झा


मधुबनी : पंडौल पुलिस ने सोमवार को विवेकानन्द मिशन स्कूल में पकड़ाए गए मुन्ना भाई राजेश कुमार (फुलपरास) को मंगलवार को जेल भेज दिया । राजेश कुमार पर आरोप था कि वह अपने भाई के बदले मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दे रहा था । साथ ही पंडौल थाना कांड संख्या 39/22 के प्राथमिकी नामजद अभियुक्त श्याम कुमार, श्रवण कुमार (दोनों - केवटी थाना, दरभंगा) , नीरज कुमार पासवान एवं मुकेश कुमार साफी (दोनों पंडौल थाना) के साथ पंडौल थाना काण्ड संख्या - 280/21 के अभियुक्त संतोष पंजियार (थाना पंडौल) को जेल भेज दिया । इन सब पर उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत पंडौल थाना में मामला दर्ज था । मंगलवार को सभी छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । इसकी पुष्टि पंडौल थानाध्यक्ष श्री शंकर शरण दास ने की ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।