औंसी ओपी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 90 बोतल शराब के साथ अभियुक्त को किया गिरफतार
*मधुबनी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट*
मधुबनी:-बिस्फी प्रखंड के औंसी ओ पी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा की अध्यक्षता में ए एस आई इरफान अपने दल बल व अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल चालक चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी को देखकर भागने लगा, ए एस आई इरफान को उक्त मोटरसाइकिल चालक पर नजर पड़ी तो खदेड़ कर मोटरसाइकिल के साथ उक्त मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया और डिक्की और बैग की तलाशी लेने पर डिग्गी और बैग से 300ml का 90 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद कर लिया,तथा चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम गणेश कुमार दास उम्र 22 वर्ष पिता सूक्कड़ दास सकिन लोहा वार्ड नंबर 9 थाना अरेर जिला मधुबनी बताया. औसी ओपी अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने अभियुक्त के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लेने हेतु मधुबनी भेज दिया गया.
No comments:
Post a Comment