किसान सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
मधुबनी बिस्फी।बिस्फी किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चिततकालीन डेरा डालो,घेरा डालो कार्यक्रम शुरूकर दिया है। पांच सूत्री मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ता किसानों को कृषि यंत्र पर 90 प्रतिशत अनुदान देने, सभी किसानों कै फसल क्षतिपूर्ति का मुआबजा देने,कृषि इनपुट के सभी रद्द आवेदनों सुधार कर मुआबजे का भुगतान करने,कृषि इनपुट में किये गये अनियमितता की जांच कराने,किसानों के लिए यूरिया खाद उपलब्ध कराने आदि मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान सभा के जिला मंत्री मनोज यादव ने कहा कि बिस्फी में किसानों के बदले गलत लोगों को कृषि इनपुट का लाभ दिया गया है। यहां के कृषि पदाधिकारी घर बैठे ही फसल क्षति का गलत आकलन करके जिले को भेज दिया है जिसके कारण यहां के किसान फसल क्षतिपूर्ति का लाभ लेने से वंचित हो गये है। इसकी जांच की जानी चाहिए। घेरा डालो,डेरा डालो कार्यक्रम में विन्दु यादव,सुमित्रा देवी,रामबुझावन पासवान,पूरनी देवी,कौशल्या देवी,राजगीर माधव,महेन्द्र मुखिया, मीरा देवी,बुधनी देवी,शमीना खातून,नसीमा खातून, वरूण यादव सहित अन्य कार्यकर्ता धरना पर बैठे हुए हैं।
No comments:
Post a Comment