Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 11 March 2022

चार राज्यों के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर जश्न का माहौल

 चार राज्यों के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर जश्न का माहौल



# कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल के संग  बांटी मिठाईयां


रिपोर्ट : सुरेश मिश्रा


मनीगाछी (दरभंगा) : भाजपा द्वारा UP में योगी बाबा की सरकार बनने एवं साथ मे 3 राज्य में भाजपा सरकार की वापसी पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने रंग गुलाल के संग मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर मनीगाछी पश्चिमी मण्डल के अध्यक्ष रजनीश झा ने कहा कि योगी जी की जीत पूरे देश की जीत है । जहां पूरा देश मे एक अलग माहौल योगी जी हराने के लिए बनाया वहीँ हिजाब समर्थकों के लिये up की जनता ने मुँहतोड़ जवाब देकर जाति से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में वोट करके विजयी बनाया। इस अवसर पर मनीगाछी मण्डल अध्यक्ष अजय राम , पूर्व अध्यक्ष विनोद मिश्र, लक्ष्मी मण्डल , राहुल शर्मा, गौरव कुमार , संजीव , भास्कर उपस्थित थे।

1 comment:

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।