Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday 27 April 2022

माकपा (जयनगर) के द्वारा दिया गया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

 माकपा (जयनगर) के द्वारा दिया गया एकदिवसीय धरना प्रदर्शन





न्यूज़ डेस्क मधुबनी



भारत की मार्क्सवादी पार्टी लोकल कमिटी, जयनगर के द्वारा एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया  जिसकी अध्यक्षता पार्टी के सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने की।

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पार्टी के जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड राम जी यादव, जिला कमिटी सदस्य कॉमरेड शशिभूषण प्रसाद, लोकल कमिटी जयनगर के सदस्य सह बिहार राज्य किसान सभा अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव, गोबराही ब्रांच सचिव सह लोकल कमिटी सदस्य उमाशंकर प्रसाद,लोकल कमिटी सदस्य पवन कुमार यादव, लोकल कमिटी सदस्य मंजू देवी, पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह के अलावे सेविका/सहायिका के चयन से बतचीत अभ्याथी एवं उपस्थित लोगों ने सभा को संबोधित किया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा है कि अगर समय अवधी के अन्दर बहाली प्रकिया पूरा करते हुए छूटे हुए केन्दों पर भी बहाली हेतु आवश्यक करवाई करें।

उन्होंने कहा कि सेविका/सहायिका पद पर बहाली हेतु वर्ष 2018 में लिया गया था आवेदन, जिसपर अभी तक अमल नही किया गया है।

समाज कल्याण विभाग बिहार पटना के पत्रांक संख्या-1707 दिनांक 12/04/2022 के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी पत्रांक संख्या-760 दिनांक 13/04/2022 द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को 30/04/2022 तक लम्बित चयन कार्य पूरा करने का दिया निर्देश दिया गया है। वहीं, वर्ष 2018 में केन्द्र सख्या-177 पंचायत देवधा दक्षिणी वार्ड नं०-9 सेविका/सहायिका, केन्द्र संख्या-186 पंचायत बेलही पूर्वी वार्ड नं०-02 सेविका/सहायिका, केन्द्र संख्या- 187 पंचायत बेलही पूर्वी वार्ड नं०-08 सेविका/सहायिका, केन्द्र संख्या-199 पंचायत सेलरा वार्ड नं०-07 सेविका/सहायिका का मामला है।


भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लोकल कमिटी सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि वर्ष 2018 में आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका चयन हेतु जयनगर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के यहां अभियार्थी द्वारा आवेदन किया गया था। बहाली की प्रकिया प्रारंभ की गई प्रकिया के दौरान आम सभा भी आयोजित किया गया, जहां पर एक नम्वर के अभ्याथी कागज़ी त्रुटि के कारण चयन प्रक्रिया से बाहर निकल गये। तथा पुनः आम सभा कर चयन प्रक्रिया पूरा करना था, जो बाढ़, कोविड-19 एवं विभिन्न चुनाव के कारण बहाली प्रकिया नहीं हो सका चयन प्रक्रिया पूरा कराने को लेकर अभ्यर्थियों का जयनगर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर के यहाँ चक्कर लगाते लगते कई चपल टूट गये, लेकिन पदाधिकारियों द्वारा आज कल कर टालमटोल देख तंग-वो-तबाह होकर अभ्यर्थियों ने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना का चक्कर लगाना प्रारंभ किया।

समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना ने उक्त अभ्यर्थियों की बात को गम्भीरता से लेते हुए पत्रांक संख्या-1707, दिनांक 12/04/2022 को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को आदेश जारी की है।

उक्त आदेश के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आदेश जारी किया है कि दिनांक 30/04/2022 तक पड़े आवेदन के आलोक में चयन प्रक्रिया पूरा करना सुनिश्चित करें जो आदेश पत्र में लिखा हैं।

साथ विभाग ने जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया है कि सभी रिक्त आँगनवाड़ी केन्द्र जिसका विज्ञापन नहीं निकाला गया हो उसे चिन्हित कर, विज्ञापन प्रकाशन हेतु सारी प्रकिया विभागीय मार्गदर्शिका 2019 के अनुरूप पूर्ण करते प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का आदेश भी जारी किया गया है, ताकि नये चयन हेतु विज्ञापन हो सकें।

इस बावत पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा है कि बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयनगर को पेपर, सोशल मीडिया से जानकारी दी गई थी कि 25/04/2022 तक बहाली प्रकिया हेतु पहल पूरा नहीं किया गया, तो पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी सारी जबाबदेही विभाग की होगी। उसी कड़ी में आज 27/04/22 को सांकेतिक धरना प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी ने सीडीपीओ जयनगर को आगाह किया है कि 30/04/22 तक बहाली प्रकिया पूरा करें। निर्धारित तिथि तक प्रकिया पूरा नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन होगी, जिसकी सारी जबाबदेही सीडीपीओ, जयनगर की होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।