पत्रकारिता में ऊर्जा को सकारात्मकता की ओर आगे ले जाना है : डीपीआरओ
प्रेस समाज का दर्पण है समाज में कब, कहां, क्यों, कैसा, क्या हो रहा
है ; इन सवालों का जबाब पत्रकारिता है, लिहाजा पत्रकारिता वह माध्यम है, जिसके द्वारा हम अपने मस्तिष्क में तमाम गतिविधि की सूचनाएं संकलित करते हैं | गौरतलब है कि समाज में फैली कुरीतियां, अंधविश्वासों, रूढ़ियों आदि के प्रति पत्रकारिता संघर्ष छेड़ती हैं तथा समाज से इन बुराइयों मिटाने का प्रयत्न करती है | ये बातें नवपदस्थापित डीपीआरओ परिमल कुमार ने प्रेस क्लब में प्रेस के साथियों से परिचर्चा कार्यक्रम के दौरान कही |
इसी क्रम में उन्होंने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक के संवाददाताओं से संक्षिप्त परिचय प्राप्त करने के पश्चात् उन्होंने प्रेस एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय कैसे हो, इस पर मौजूद पत्रकारों ने व्यापक रूप चर्चा की गई | आयोजन के दरम्यान उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वन में मीडिया का अहम रोल है | जिले में प्रशासन और मीडिया के बीच सौहार्द्रपूर्ण वातावरण के साथ सौहादपूर्ण संबंध स्थापित करने और विभिन्न विभागों की नवीनतम जानकारी नियमित रूप से कराई जानी है | बैठक के जरिये पत्रकारों की समस्याओं के समाधान करने को सार्थक पहल किया जायेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को सम्मान के साथ सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी |वहीं दूसरी ओर समाचार संकलन के दौरान दिक्कतें, संवादहीनता, अधिकारियों के द्वारा फोन ना उठाना, सहित अन्य परेशानियों से रूबरू कराया गया |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें