Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 21 April 2022

अमृत महोत्सव पर दलसिंहसराय में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

 अमृत महोत्सव पर दलसिंहसराय में स्वास्थ्य मेले का आयोजन



•मेला का उद्घाटन  विधायक आलोक कुमार मेहता, विधान पार्षद तरुण कुमार व प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार द्वारा  किया गया


•मेले में विधायक और विधान पार्षद ने ली कोविड की बूस्टर डोज

•आमजन से की अपील- कोरोना से लड़ने का टीका ही एक मात्र उपाय है 

•स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता


समस्तीपुर, 21 अप्रैल। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय नागरगामा दलसिंहसराय में आयुष्मान भारत अंतर्गत स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया । मेला का उद्घाटन माननीय विधायक आलोक कुमार मेहता , विधान पार्षद तरुण कुमार और प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वास्थ्य मेला में आयुष्मान भारत कार्ड , गैर संचारी रोग, नियमित टीकाकरण, कोविड टीकाकरण, मातृ एवम शिशु जांच, एईइस, दांत विभाग, परिवार नियोजन, योग, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, पोषण अभियान, ट्योबोक्लोसिस, निःशुल्क पैथोलॉजी जांच, टेलीमेडिसिन, संतुलित और सही आहार, नेत्र जांच, एनीमियामुक्त भारत, मुफ्त दवा का काउंटर लगाया गया। मेले में दलसिंहसराय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और चिकित्सकों से परामर्श ली। विधायक ने बताया कि इस तरह का मेला हर साल लगाया जाना चाहिए। लोगों को मेला से सरकारी योजना का पता चलता है। इससे आम जनता अपने अधिकारों से अवगत और जागरूक होती है। मेले में विधायक और विधान पार्षद ने कोविड की बूस्टर डोज ली और आम जन को संदेश दिया कि कोरोना से लड़ने का टीका ही एकमात्र उपाय है।


स्वास्थ्य मेले के आयोजन से लोगों में आएगी जागरूकता:

 सिविल सर्जन डॉ एसके चौधरी   ने बताया सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर प्रखंडों में एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले के आयोजन में स्वास्थ्य शिक्षा और स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ रोगों का शीघ्र पता लगाने और उपचार की सुविधा और जानकारी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। यहाँ, ईसीजी और एक्स-रे सहित 165 नैदानिक सेवाएं और विभिन्न बीमारियों के लिए 170 से अधिक दवाएं नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि आप अपने परिवार सहित इन स्वास्थ्य मेले में आएं और इसे सफल बनायें ।


स्वास्थ्य मेलों  में उपलब्ध सेवाएं:

•आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा- आई-डी) बनाए जाने का प्रावधान

•आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाए जाने का प्रावधान

•मधुमेह की जांच, उपचार और रेफरल

•मौखिक कैंसर की जांच, उपचार और रेफरल

•उच्च-रक्तचाप की जांच, उपचार और रेफरल

•मुफ्त दवाएं और नैदानिक ​​सेवाएं

योग, जुंबा, ध्यान और स्वास्थ्य परामर्श

•टेली-कंसल्टेशन

•आयुष सेवाएं- आयुर्वेद, योग, यूनानी और होम्योपैथी

•प्रसूति, स्त्री रोग और बाल स्वास्थ्य देखभाल

•माँ और बच्चे का टीकाकरण

•परिवार नियोजन परामर्श और गर्भ निरोध उपायों का प्रावधान

•संचारी रोगों के लिए उपचार

•मलेरिया; क्षय रोग और कुष्ठ रोग

मोतियाबिंद सहित आंखों की जांच

•विशेषज्ञ सेवाएं- कार्डियोलॉजी, अस्थमा, दंत चिकित्सा, कान, नाक, गला (ईएनटी) और त्वचा की जाँच

•आरटीआई/एसटीआई की जाँच और उपचार

•एचआईवी/एड्स की जाँच और परामर्श

•रक्तदान और अंगदान के लिए पंजीकरण

•जीवनशैली और आहार परामर्श

•खाद्य सुरक्षा मैजिक बॉक्स का उपयोग करके खाद्य अपमिश्रण के लिए परीक्षण

•पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत ई-कार्ड मौके पर दिया जायगा।


मौके पर वर्तमान जिला परिषद सदस्य हेमलता एवम सुनीता शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,मुखियागण, उपाधीक्षक, प्र.चि.पदा., डीसीएम अनिता कुमारी अन्य चिकित्सा पदाधिकारी, प्रीतम कुमार  बीएचएम प्रभात प्रसून, हॉस्पिटल मैनेजर पूर्णेन्दु झा, रमेश प्रसाद यादव बीसीएम, आनंद कुमार, केयर इंडिया से सुरजीत गोयल , जयशंकर चौधरी, पवन गिरी, सभी एएनएम, एलएस आशा और आंगनवाड़ी सेविका मौजूद थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।