40 बोतल विदेशी शराब के साथ एक गिरफ्तार
मधुबनी जिले में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी अखरहरघाट बीओपी के जवानों ने 40 बोतल नेपाली विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर मधवापुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी निवासी उजीत सहनी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवान गश्ती पर थे, उसी समय बॉर्डर पीलर संख्या 291/17 से 100 मीटर अंदर भारतीय सीमा में एक व्यक्ति एक साइकिल पर बैग लेकर आ रहा था। जिसे रोककर बैग की तलाशी ली गई, तो बैग में 40 बोतल नेपाली विदेशी शराब बरामद हुआ। उसी वक्त तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि जब्त सामान एवं गिरफ्तार तस्कर को साहरघाट थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
इधर साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें