क्राइम कंट्रोल करना पुलिस की प्राथमिकता : सुशील कुमार (एसपी)
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी जिला में क्राइम कंट्रोल करना पुलिस की प्राथमिकता होती है। मधुबनी पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने सीमावर्ती जयनगर थाने का औचक निरीक्षण करने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत में कहीं। जिला पुलिस कप्तान पर पदभार ग्रहण करते ही एसपी का पहला जयनगर थाना औचक निरीक्षण हैं। श्रवण कपङी हत्याकांड में आरोपी की गिरफ्तारी में विलंब पर कहा कि जल्द पुलिस अपराधी कि गिरफ्तारी करेंगी। घटना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों का निष्पादन जल्द करने फरार वारंटी की गिरफ्तारी में तेजी लाने एवं सीमा पर तैनात एसएसबी के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर शराब बंदी कानून को सख्ती से लागू करने की बात कहते हुए कई दिशा निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment