तालाब से अज्ञात शव बरामद
मधुबनी
जिला के भैरव स्थान थाना क्षेत्र के शुक्ला राही गांव के पास तालाब से पुलिस ने एक अज्ञात लगभग 30 वर्ष के व्यक्ति की शव बरामद किया है। बतादें कि स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब में एक शव को तैरते हुए देखा जिस पर तत्काल पुलिस को सूचना दिया पुलिस ने शुक्ला राही गांव के तालाब के पास पहुंचकर तालाब से सब बरामद कर मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है सब देखने से प्रतीत होता है कि किसी ने दो रोज पहले कहीं से लाकर तालाब में फेंक दिया है। शव गला पचा है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है।
No comments:
Post a Comment