जयनगर में स्वर्गीय महावीर पंजियार के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मधुबनी जिले के जयनगर में स्व० महावीर पंजियार के निधन पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुरेन्द्र महतो ने किया।
इस कार्यक्रम के शुरुआत में दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने स्वर्गीय महावीर पंजियार के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस उपरांत मौके पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो समाज के प्रति हमेशा जागरूक रहे, साथ ही वो कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे। उनका निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
इस मौके पर डॉ० सुनील कुमार राउत, प्रवीर महासेठ, उपेन्द्र नायक, सुरेन्द्र महतो, रोमियो नायक, गोविंद जोशी, सियाराम महतो, लक्षमण यादव, राहुल महतो, प्रथम कुमार, अंकित प्रसाद, विवेक सुरी, सौरव जोशी, संतोष शर्मा, गौरव जोशी, सुमित कुमार राउत, पप्पू पूर्वे सहित अन्य कई सदस्य मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें