Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, 29 June 2022

सरिसब-पाही में 11340 बोतल विदेशी शराब जब्त

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


मंगलवार की देर रात जब मधुबनी में वर्षा हो रही थी तो उत्पाद विभाग के अधिकारी पंडौल प्रखण्ड के सरिसब-पाही स्थित टिन के शेड से छाड़े हुए घर में छापेमारी कर रहे थे । विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पाही स्थित सचल विद्यालय के पास टिन से छाड़े हुए घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी गई है । जब छापेमारी हुई तो ट्रू गोल्ड एवं ब्लू स्ट्रोक ब्राण्ड की 11340 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई । उस वक़्त घर में कोई नहीं था । अतः किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई । छापामारी दल में उत्पाद निरीक्षक दुर्गेश कुमार, भानुप्रताप सिंह, अवर निरीक्षक बबलू कुमार, सैप एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे । जब्त शराब को उत्पाद विभाग की टीम मधुबनी कार्यालय लेकर चली गई । इतने बड़े पैमाने पर विदेशी शराब की जब्ती पर इलाके के सम्भ्रांत लोग चकित थे कि इस छोटे से घर से इतना बड़ा धन्धा कैसे चल रहा था । कुछ भी हो, उत्पाद विभाग की टीम को भारी सफलता मिली है ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।