न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
रविवार को 48 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल, कमला बीओपी बल्डीहा जयनगर के द्वारा विश्व ड्रग दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली एसएसबी कैम्प से होते हुए मेन रोड बल्डीहा,वाटर वेज चौक ,भेलवा चौक,कमलापुल,बलुआटोल होते हुए सहित विभिन्न चौक-चौराहों का भ्रमण करते हुए एसएसबी कैम्प पर समाप्त हुई। सभी स्थानों पर लोगों और खासकर युवाओं को नशे से होने वाले हानि के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही नशे के दुरूपयोग के प्रति भी सचेत किया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस हरेक वर्ष 26 जून को मनाया जाता है। पहली बार 1987 में मनाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों एवं युवाओं को नशा एवं उसके कुप्रभाव के प्रति जागरूक करना है। युवाओं में शराब और ड्रग्स के सेवन का प्रचलन बढ़ता जा रहा है जिसका कुप्रभाव युवाओं पर पड़ रहा है। नशे के कारण घर बर्बाद हो रहे हैं। नशे की लत के कारण युवा अपराध भी करने से नहीं कतराते हैं जिससे उनका भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। नशे पर पूर्ण सफलता के लिए सुरक्षा एजेंसियों सहित आम लोगों को भी आगे आकर कदम उठाना होगा क्योंकि एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की मुख्य भागीदारी होती है। मजबूत राष्ट्र निर्माण के लिए नशे को जड़ से उखाड़ना आवश्यक है। इस रैली में बेतोन्हा एवं उसराही के एसएसबी जवान सहित अन्य शामिल थे।
No comments:
Post a Comment