Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 24 जुलाई 2022

अतिक्रमणकारियों से झड़प में थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मी घायल : प्रशासन सख्त

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


रहिका अंचल क्षेत्र के ककरौल गांव में अवैध रुप से शनिवार की रात भूमि पर कब्जा किये जाने से दो पक्षों के बीच तनाव सा माहौल बना हुआ है।भूमि स्वामियों का कहना है कि जमीन रैयती है जिसका राजस्व लगान भी दिया जा रहा है जबकि अतिक्रमण कारी अतिक्रमित भूमि को बिहार सरकार की जमीन बता रहे है।रैयतदारो की ओर से भूमि से कब्जा को ले स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।स्थानीय थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच तनाव को देखते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचना दी।सूचना मिलते ही सदर एसडीओ  अश्विनी कुमार, डीएसपी राजीव कुमार पर्याप्त पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लेते हुए भूमि पर अवैध रुप से हथियाने  वालो पर सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया। यद्यपि इस बीच अतिक्रमणकारियों की ओर से झड़प भी देखने को मिला।इस झड़प में रहिका थानाध्यक्ष अरुण कुमार एवं महिला सिपाही को घायल भी होना पडा है।घटना से क्षुब्ध एसडीओ ने अवैध रुप से भूमि पर कब्जा जमाने वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश रहिका थानाध्यक्ष को दिया है।वहीं इस मामले में 6 को गिरफ्तार भी किया गया है जिसमें तीन महिला एवं तीन पुरुष शामिल हैं।घटना को गंभीर मानते हुए एसडीओ ने कहा कि कब्जा की गई  जमीन रैयती है या बिहार सरकार की ; यह जांच का मामला है।बहरहाल रैयतदारो से भूमि से संबंधित सभी साक्ष्य अंचल कार्यालय एवं थाना में जमा करने को कहा गया है।उन्होंने अंचलाधिकारी से जमीन से सम्बन्धित रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया है।वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की जमीन होगी उसका भी अंचल अमीन से जांच करने को कहा गया है।घटना स्थल पर तनाव को नियंत्रण को ले पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है लेकिन तनाव का माहौल बना हुआ है।रैयतदार परमेश्वर झा,श्यामसुंदर मिश्र,लक्ष्मेश्वर झा  प्रेमनाथ चौधरी नवीन झा,, सहित दर्जनों का जमीन पर कब्जा किया गया है।रैयतदार परमेश्वर झा ने बताया कि दो माह पूर्व जमीन से संवंधित आवेदन सीओ कार्यालय में दिया गया था।अगर इस पर पहल हुई होती तो इस तरह की घटना नहीं होती।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।