Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 31 जुलाई 2022

रैयमा गांव में हुई महिला मजदूर की हत्या का उदभेदन

 रैयमा गांव में हुई महिला मजदूर की हत्या का उदभेदन 



मधुबनी

भैरबस्थान थाना के रैयमा सदाय टोला में दो रोज पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए हत्या का उदभेदन किया है। बतादें कि दो रोज पहले थाना क्षेत्र के रैयाम गांव के सदाय टोला निवासी सरोज सदाय  के पत्नी कुसुम सदाय की चाकू से गोद कर हत्या कर दिया गया था। जिसको लेकर मृतक के पिता ने गांव के गणेश सदाय के पुत्र रंजीत सदाय पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। जिस पर पुलिस ने अनुसंसाधन करते हुए हत्यारा को पंडौल थाना के दिगौन सलेमपुर गांव से गिरफ्तार किया है। हत्यारा अपने बहन की ससुराल में छुपा हुआ था। पुलिस के पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मृतक के साथ मेरा करीब दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था  । लेकिन कुछ दिन पहले मृतक अपने बहनोई के यहां गया था और मुझे शंका था कि मृतक कुसुम देवी का अपने बहनोई के साथ नजायज सम्बन्ध है जिसको लेकर मैं मृतक को गांव ओझा गाछी बुला कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे के निशानदेही पर जिस चाकू से मारा गया था वह चाकू भी बरामद कर लिया है। और अपराधी को न्याययिक हिरासत में भेज दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड