Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 8 जुलाई 2022

आज़ादी के दशकों बाद सड़क-पुल बदहाल : लोग बेहाल

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


आजादी के सात दशक बाद भी सड़क की बदहाली से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं लोग। दरअसल, मामला मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड का है, जहां भाला-बेंगरा गांव से सेम्हली को जाने वाली मुख्य मार्ग के बीच थुमहान नदी का पुल वर्षों से जानलेवा बना हुआ है। पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ गढ़े में तब्दील सड़क के कारण लोगों को चलना दूभर हो गया है। ड्रोन से लिए गए तस्वीर से सड़क की बदहाली साफ नजर आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब पंद्रह वर्षों से पुल क्षतिग्रस्त है। सड़कें भी कच्ची हैं, जिससे कई बार लोग दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं। उक्त समस्याओं की शिकायत कई बार स्थानीय विधायक सुधांशु शेखर से किया गया लेकिन हर बार आश्वासन ही मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात आने पर नदी का पानी पुल के उपर चढ़ जाता है, जिसके बाद आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। उक्त समस्याओं से करीब आधा दर्जन गाँवों के लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसके बावजूद इस समस्याओं की ओर कोई भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहे हैं । आलम यह है कि उक्त पुल पर कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। ग्रामीणों ने पुल और सड़क का निर्माण करने की मांग सरकार से की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड