शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार एक फरार
मधुबनी
जिला के झंझारपुर आरएस थाना पुलिस ने गुप्तसूचना पर छापेमारी करते हुए शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है वहीं एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। बतादें की पुलिस को गुप्तसूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के बेहट दछनी पंचायत के बेहट स्थित मिडिल स्कूल के पास शराब का कोई खेप तस्करों द्वारा खपाने वाला है जिसको लेकर पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक अर्ध निर्मित मकान से 12 कार्टन में 108 लीटर देशी शराब के साथ जिला के अररिया संग्राम थाना के अररिया संग्राम गांव निवासी राम लखन महतो के पुत्र कमलेश कुमार महतो को गिरफ्तार किया। वहीं दुसरा शराब तस्कर झंझारपुर आरएस थाना क्षेत्र के बेहट पुरनी पोखर निवासी मंजीत पासवान भागने में सफल रहा। पुलिस ने मद्द निषेध अभिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें