पाठक सम्मान समारोह आयोजित
न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
बुधवार दिनांक 27 7.2022 को यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय, लालगंज के तत्त्वावधान में 'पण्डित श्यामानन्द झा स्मृति पाठक सम्मान' समारोह का आयोजन किया गया। प्रो. विद्यानन्द झा अध्यक्ष और अमरनाथ झा 'अमर' मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रुति कुमारी एवं आरती कुमारी के द्वारा 'जय जय भैरवि' के गायन से हुआ। आगत अतिथियों का स्वागत पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. अशर्फी कामति ने किया। डॉ. रमानन्द झा 'रमण' ने पण्डित श्यामानन्द झा के प्रसंग में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर श्रुति कुमारी को वर्ष 2021 का 'पण्डित श्यामानन्द झा स्मृति पाठक सम्मान" प्रदान किया गया। यह सम्मान पुस्तकालय के उस पाठक को दिया जाता है, जो एक वर्ष में पुस्तकालय के सबसे अधिक पुस्तक पढ़ते हैं। इसके अन्तर्गत प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न, अंंगवस्त्र तथा एक्कीस सौ नकद दिया जाता है। डॉ भैरवेश्वर झा, डॉ केदारनाथ झा, डॉ काशीनाथ झा, शैलेन्द्र आनन्द, नवीन कुमार झा, अरुण कुमार झा 'रतन', अमल कुमार झा, आशुतोष कुमार झा, अनुज कुमार झा, मिथिलेश मिश्र, पृथ्वीपति कामति, उमानाथ मिश्र, अमरनाथ मिश्र आदि ने पण्डित श्यामानन्द झा के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच संचालन अमल कुमार झा और द्वारा धन्यवाद ज्ञापन पुस्तकालय के सचिव उदयनाथ मिश्र ने किया।
No comments:
Post a Comment