मधुबनी/बिस्फी से चन्दन कुमार की रिपोर्ट
बिस्फी थाना पुलिस ने अलग अलग जगहों से तीन शराबियों को शराब के नशे में हो हंगामा करते गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि परसौनी गांव निवासी सुभाष कुमार और कमलू शर्मा दोनों मिल्लत चौक पर शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे थे । उसी दौरान रात्रिगश्ती पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर पीएचसी ले जाया गया । जांच उपरांत डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की।
वहीं कमतौल थाना क्षेत्र के मधपुर गांव निवासी रौशन कुमार पूर्व में शराब कारोबार के मामले में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा । बिस्फी थानाध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि उक्त तीनों नशेड़ियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मौके पर एएसआई सुरेश चौधरी,उदय सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment