Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 19 सितंबर 2022

बिहार में आज वज्रपात से 18 की मौत

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


बिहार में सोमवार को आकाश से मौत बरसी । काली घटाओं के बीच वज्रपात ने कई लोगों की ज़िंदगी छीन ली । आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा विभिन्न जिलों से लिए गए आँकड़ों के अनुसार, पूर्णिया के अमनौर में 1,बनमनखी, धमदाहा एवं श्रीनगर में 1-1, सुपौल के त्रिवेणीगंज में 2 एवं पिपरा में 1,अररिया के भरगामा में 3 एवं रानीगंज में 1, बाँका के बेलहर में 1, बेगूसराय सदर में 1,शेखपुरा सदर में 1,जमुई के खैरा में 1 तथा गिद्धौर में 1,नवादा के काशीचक में 1 एवं सारण ज़िले के मांझी में 1 - कुल 18 लोगों की मौत सोमवार को वज्रपात से हो गई । पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड