Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, 16 September 2022

आन्या बैरोलिया की टक्कर अनन्या माही से

 *बैडमिंटन टैलेंट हंट कार्निवाल के 9 वर्ष से छोटे  बालिका के फाइनल में आन्या बैरोलिया की टक्कर से अनन्या माही से होगी। टूर्नामेंट के 9 वर्ष से छोटे के पुरुष एकल में उज्ज्वल और हर्ष झा फाइनल में मुकाबला करेंगे। टूर्नामेंट के 7 वर्ष से छोटे के बालिका एकल में राधिका कुमारी और मेधा कुमारी फाइनल में आमने-सामने होंगी। 7 वर्ष बालक एकल फाइनल में अनुभव कुमार और आदित्य कुमार आमने सामने होंगे। वहीं 11 वर्ष से छोटे बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में ज़ोया की टक्कर सोनी कुमारी से होगी। जबकि 11 वर्ष से छोटे के बालक एकल फाइनल में इंडियन पब्लिक स्कूल के अयान अली सिद्दीक़ी अपने ही स्कूल के यशवर्धन राणावत से मुकाबला करेंगे।*


*मधुबनी: बोल्ट गोल्ड मिनी स्टेट बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के कड़ी में जिला स्तर पर 15, 16 और 17 सितंबर 2022 को अंडर-7 अंडर-9 और अंडर-11 का बैडमिंटन टूर्नामेंट किया गया। मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ, मधुबनी के तत्वावधान में आयोजित इस टैलेंट हंट कार्निवाल कार्यक्रम के तहत अंडर-7 के लिये क्लास 2 तक के छात्र/छात्रा, अंडर-9 के लिये क्लास 4 तक के छात्र/छात्रा, अंडर-11 के लिये क्लास 5 तक के छात्र/छात्रा ने भाग लिया। आज टूर्नामेंट के शेष बचे सभी चक्र और सेमीफाइनल के सभी मैच गिरधारी नगर भवन में खेल गए और कल के फाइनल मैच शनिवार को गिरधारी नगर भवन में 17 सितंबर 2022 को सुबह 11 बजे से खेले जाएँगे।*


*बैडमिंटन टैलेंट हंट कार्निवाल के 9 वर्ष से कम के बालिका वर्ग के फाइनल में पोल स्टार की आन्या बैरोलिया की टक्कर क्रिएटिव पब्लिक स्कूल की अनन्या माही से होगी। जबकि 9 वर्ष से छोटे के बालक एकल फाइनल में इंडियन पब्लिक स्कूल के हर्ष झा पोल स्टार से मुकाबला करेंगे।*


*बैडमिंटन टैलेंट हंट कार्निवाल के टूर्नामेंट के 7 वर्ष से छोटे के बालिका एकल में रीजनल सेकेंडरी स्कूल की राधिका कुमारी अपने स्कूल की ही मेधा कुमारी फाइनल में आमने सामने होंगी। जबकि 7 वर्ष से छोटे के बालक एकल फाइनल में सेंट्रल पब्लिक स्कूल के अनुभव कुमार क्रिएटिव पब्लिक स्कूल के आदित्य कुमार आमने सामने होंगी।*


*बैडमिंटन टैलेंट हंट कार्निवाल के 11 वर्ष से कम के बालिका वर्ग के फाइनल में सेंट्रल पब्लिक स्कूल की ज़ोया की टक्कर से टक्कर रीजनल सेकेंडरी स्कूल की सोनी कुमारी से होगी। जबकि 11 वर्ष से छोटे के बालक एकल फाइनल में इंडियन पब्लिक स्कूल के अयान अली सिद्दीक़ी अपने ही स्कूल के यशवर्धन राणावत से मुकाबला करेंगे।*


*मधुबनी जिला बैडमिंटन संघ, मधुबनी उपरोक्त टूर्नामेंट से शहर के साथ-साथ ग्रामीण स्तर पर बैडमिंटन के छोटे उम्र के छुपे हुए प्रतिभा को सामने लाना चाहता है। उम्मीद हैं कि बैडमिंटन प्रेमी मधुबनी की आम जनता और सभी विद्यालय ने जिस तरह से अपनी सहभागिता प्रदान की है उससे बैडमिंटन में जिलेवासियों को कई छुपी हुई नई प्रतिभा देखने को मिलेगी। इस जिला स्तर प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिरकत करने के पात्र होंगे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।