Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 16 October 2022

काजल और नियाशा का चयन अंडर15 टीम में

 मधुबनी जिला के काजल कुमारी व नियाशा कुमारी का चयन बालिका अंडर 15 आयु वर्ग के बिहार क्रिकेट टीम में।


बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने बाले बालिका अंडर 15 आयु वर्ग के राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार टीम में मधुबनी जिला के दो बालिका खिलाड़ी काजल कुमारी व नियाशा कुमारी का चयन किया गया है, जो गौरव की बात है।

अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि काजल कुमारी मूल रूप से बथनाहा फुलपरास के बेचन मंडल की बेटी है , जो दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करती है।

वहीं नियाशा कुमारी मूल रूप से सतलखा रहिका के बेचन पासवान की बेटी है , जो ऑलराउंडर है ।

काजल और नियाशा के परिवार के लोग मजदूरी कर अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं फिर भी अपनी बेटी को क्रिकेट खेलने में भरपूर सहयोग करते हैं , जो काबिले तारीफ की बात है।

अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि काजल और नियाशा का मेडिकल टेस्ट दीपावली के बाद किया जायेगा। बिहार टीम का मैच नवम्बर -  दिसम्बर में है।

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के अंडर 15 बालिका क्रिकेट खिलाड़ी काजल कुमारी व नियाशा कुमारी के बिहार टीम में चयन होने पर शुभकामनाएं और बधाई देने बालों में चन्देश्वर मिश्र , पवन झा, संजीब झा, मिहिर झा , ओंकार नाथ झा , कालीचरण , मुखिया अजय झा,  राहुल मेहता,अनिल कुमार सोनू, दिलनवाज अल्लन , अरुण कुमार, बेचन चौपाल, मुराद खान, दिलीप सिंह,  अमर कुमार, अर्जुन सिंह, संजीब सिंह , आलोक तिवारी, संतोष झा , सुनील कुमार ठाकुर, नवनीत कुमार, राकेश कुमार गुड्डू, जतन कुमार सहित अन्य लोगों ने उज्जवल भविष्य की कामना की है।



No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।