न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
17:10:2022
एक निजी कंपनी की ओर से 20 अक्टूबर को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें 28 वर्ष तक के योग्य युवक एवं युवतियां शामिल हो सकेंगे। यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी आशीष आनंद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया। अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम इंटर पास एवं ग्रेजुएट होना चाहिए। कंपनी द्वारा क्रेडिट ऑफीसर एंड सेल्स एग्जीक्यूटिव के पद पर अधिकतम 10 हजार से 17 हजार वेतन के अतिरिक्त टीए, डीए प्लस इंसेंटिव एवं कमीशन दिया जाएगा। अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा तथा बिहार राज्य के विभिन्न जिलों में 100 वैकेंसी के विरुद्ध नियोजन किया जाएगा। एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन डीआरसीसी, परामर्श केंद्र मिठौली में किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें