Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 8 अक्टूबर 2022

तेतर जलाशय पहुँचा गंगाजल

 रिपोर्ट : धीरज गुप्ता

08:10:2022




गया जिले के मोहरा प्रखंड के तेतर  में गंगा का पानी आ गया । गंगा उदय योजना के तहत 4175 करोड रुपए की लागत  से बनाए जा रहे तेतर जलाशय में गंगा का पानी लाया गया है । यह बिहार के  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है । योजना को धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा स्वयं मौजूद थे । इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किया ।विदित हो कि गंगा का जल गया के सभी घरों में पहुंचाना है साथ ही बोधगया  एवं राजगीर जैसे शहरों में पेयजल मुहैया कराना है । इस योजना के तहत गया  को 43 एमसीएम राजगीर को 7 एमसीएम पानी मुहैया कराया जाएगा । तेतर जलाशय की भंडारण क्षमता 18 पॉइंट 6 6 एमसीएम है । पहले वर्ष का कुल भंडारण क्षमता का 50% तक जल भंडारित  किया जाएगा। प्रतिदिन 0,3 एमसीएम पानी का भंडारण होगा ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड