Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 13 October 2022

शराब कारोबारियों पर एसपी सख्त

 शराब कारोबारियों पर एसपी की टेढ़ी नज़र 


रिपोर्ट : उदय कुमार झा

मधुबनी(13:10:2022)

ज़िले के पुलिस कप्तान सुशील कुमार के नेतृत्त्व में जिला पुलिस द्वारा शराब कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की गई है । एसपी द्वारा जारी गत सितम्बर महीने के रिपोर्ट कार्ड के अनुसार, कुल जब्त शराब की मात्रा 23503 लीटर है जिसमें देशी शराब - 20586.5 लीटर एवं विदेशी शराब 2916.5 लीटर है । विगत सितम्बर महीने में इस सम्बन्ध में ज़िले में कुल 478 लोगों को गिरफ्तार किया गया । शराब कारोबार से जुड़े जब्त मोटरसाइकिल की संख्या- 124 है जबकि तिपहिया/चार पहिया वाहन/ट्रक की कुल संख्या 20 है ।

शराब बरामदगी के मामले में मधुबनी बिहार के शीर्ष पाँच जिलों में स्थान बनाया है । एसपी सुशील कुमार का कहना है कि शराब कारोबारियों पर हमारी नज़र लगातार बनी हुई है । पुलिस कार्रवाई भी जारी है । समाजविरोधी ताकतों पर पुलिस लगातार नज़र बनाए हुए है ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।