Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 3 नवंबर 2022

आयुष की कप्तानी में कूचबिहार अंडर19 ट्रॉफी खेला जाएगा

 मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के आयुष आनन्द की कप्तानी में कूचबिहार ट्रॉफी अंडर - 19 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा


 बिहार टीम का पहला मैच 5 से 8 नवम्बर तक उड़ीसा के साथ मोईनुलहक स्टेडियम पटना में 


आयुष आनन्द के कप्तान बनने से मधुबनी जिला क्रिकेट संघ व जिला गौरवान्वित


मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के इतिहास में पहली बर कोई खिलाड़ी बिहार राज्य की टीम में कप्तान बने हैं।

मधुबनी के आयुष आनन्द की कप्तानी में कूचबिहार ट्रॉफी अंडर - 19 चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है।

बिहार टीम में कप्तान - आयुष आनन्द, उपकप्तान - आदित्य राज,हर्षित कुमार,राम सुरेश सूरी,अनिमेष कुमार,अभिषेक कुमार , विराट पांडेय, कुमार श्रेय,अभिषेक आनन्द,मोहम्मद इजहार, निशान्त कुमार,अनिकेत कुमार,अनूप कुमार,यश राज, प्रियम चौबे ,श्री मुख , उदित कुमार शामिल हैं।

मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के संयोजक कालीचरण एवं राज्यस्तरीय क्रिकेट अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि 

बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने बाले कूचबिहार अंडर -19  चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम को पूल-सी में हरियाणा, आंध्रप्रदेश,उड़ीसा, विदर्भ, मणिपुर के साथ रखा गया है।

बिहार टीम का पहला मैच 5 से 8 नवम्बर तक उड़ीसा टीम के साथ मोईनुलहक स्टेडियम पटना में, दूसरा मैच 12 से 15 नवम्बर तक  हरियाणा के साथ हरियाणा में, तीसरा मैच 19 से 22 नवम्बर तक मणिपुर से मणिपुर में ,चौथा मैच 26 से 29 नवम्बर तक विदर्भ से मोईनुलहक स्टेडियम पटना में और पाँचवाँ मैच 3 से 6 दिसम्बर तक आंध्रप्रदेश से आंध्रप्रदेश में होगा।

विदित हो कि बिहार टीम के कप्तान आयुष आनन्द  मधुबनी शहर के जे. एन. कॉलेज के पास लहेरियागंज निवासी जे. एन. कॉलेज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं जिला क्रिकेट संघ के ओंकार नाथ झा का बेटा है।

आयुष आनन्द बेहतरीन बल्लेबाज एवं तेज गेंदबाज है।

आयुष आनन्द के कप्तान बनने से मधुबनी शहर सहित समस्त जिला में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है। आपस में खूब मिठाईयाँ बांटी गई। 

आयुष आनन्द के कप्तान बनने पर शुभकामनाएं, बधाई और आशीर्वाद देने वालों में बीसीसीआई कोच मनीष ओझा , बिहार रणजी ट्रॉफी टीम के पूर्व कप्तान सुनील कुमार,  संजीव झा, पवन झा, चन्देश्वर मिश्र, सोहन झा ,अनिल दत्ता ,  राहुल मेहता, अनिल कुमार सोनू, आलोक तिवारी,  मिहिर झा, कालीचरण, ओंकार नाथ झा , मुराद खान, दिलीप सिंह, अरुण कुमार, मुखिया अजय झा, अमर कुमार, संजीव सिंह,  अर्जुन सिंह, सुनील कुमार ठाकुर, संतोष झा, श्रवण झा सहित अन्य शामिल हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।