Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 5 November 2022

सूरी मिलन समारोह की तैयारी को लेकर बैठक

 प्रमंडलीय सूड़ी मिलन सह नागरिक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर जयनगर में हुई बैठक


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

05:11:2022


मधुबनी जिला के जयनगर सूड़ी विवाह भवन में आज वैश्य सूड़ी समाज समिति दरभंगा के द्वारा आगामी 13 नवम्बर को सी.एम. आर्ट्स कॉलेज परिसर, दरभंगा में आयोजित होनेवाला कार्यक्रम प्रमंडलीय सूड़ी मिलन सह नागरिक अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न विन्दुओं पर चर्चा किया गया।इस आयोजित होने वाले कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद पटना के उपसभापति रामचंद्र पूर्वे,बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ शामिल हो रहे हैं जबकि सूड़ी समाज के सभी विधायक, विधान पार्षद,पूर्व विधायक,पूर्व विधान पार्षद, मेयर,पूर्व मेयर,मुखिया,पूर्व मुखिया,चिकित्सक,अधिवक्ता,प्रोफेसऱ,शिक्षक एवं समाज के प्रबुद्ध एवं आमलोग भी शामिल हो रहे हैं।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य

सूड़ी समाज को सामाजिक- राजनीतिक रूप से जागरूक करना एवं अतिपिछड़ा में शामिल करने के लिए सरकार पर दबाब बनाने के लिए रणनीति बनाकर आगे बढ़ाना है क्योंकि  सूड़ी समाज के आज भी 80% लोग हाट-बाजार में कोई न कोई सामान बेचकर जीवन यापन करते हैं ।अतिपिछड़ा में शामिल नहीं होने से सूड़ी समाज का वास्तविक विकास नही हो रहा है, जबकि हमसे मजबूत समाज को अतिपिछड़ा में शामिल कर लिया गया है। 

आज के इस कार्यक्रम में सत्यनारायण महतो, डॉ. सुनील राउत, डॉ. मुकेश महासेठ, प्रवीर महासेठ, डॉ. शत्रुध्न कारक, दीपक खर्गा, सुरेन्द महतो, हीरा मांझी, पवन कपड़ी, आनन्द पूर्वे, अमित कुमार महतो, अमरजीत पूर्वे, सुमित कुमार राउत, पप्पू पूर्वे सहित अन्य लोग मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।