Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 18 नवंबर 2022

चाइल्ड लाइन द्वारा पंचायत स्तरीय बैठक आयोजित

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

18:11:2022


चाइल्ड लाइन सब सेंटर, जयनगर के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के तहत दुल्लीपट्टी पंचायत में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आज पाँचवें दिन पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित हुए । कार्यक्रम में बच्चों का शोषण रोकने एवं बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दुल्लीपट्टी पंचायत की मुखिया रूपम कुमारी बताई कि बच्चों के शोषण को रोकने के लिए चाइल्ड लाइन अथक प्रयास कर रही है। वह बोली कि बाल विवाह एक कानूनी अपराध है। अगर कहीं भी बाल विवाह होता है, तो उसकी जानकारी चाइल्ड लाइन 1098 पर दी जा सकती है, जिससे उसपर तत्काल रोक लगाई जा सके। चाइल्ड लाइन सब सेंटर, जयनगर के कोऑर्डिनेटर तारानन्द ठाकुर, टीम मेम्बर वकील यादव, रंजीता कुमारी, सविता देवी एवं पप्पू पूर्वे ने संयुक्त रूप से लोगों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी। टीम ने नि:शुल्क फोन सेवा 1098 के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रस्त, बाल-मजदूरी से ग्रस्त, छेड़छाड़ से पीड़ित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी।

इस मौके पर दुल्लीपट्टी पंचायत की मुखिया रूपम कुमारी, सोशल वर्क एन्ड दुल्लीपट्टी के अध्यक्ष समाजसेवी वीरेंद्र यादव, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार गुप्ता, नरेश कुमार पासवान, राम भजन मंडल, मनोज दास, राज कुमार पंडित, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार मंडल सहित अन्य मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।