न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
मधुबनी ज़िला के मधेपुर थाना में अंकित काण्ड संख्या - 70/20 के नामजद आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर एक सनकी युवक ने हमला कर दिया । घटना मधेपुर थानाक्षेत्र के भीठ भगवानपुर की बताई जा रही है । उक्त कांड संख्या के आरोपी राहुल चौधरी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के घर पहले से मौजूद सुमन कुमार झा ने हमला कर दिया जिससे थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव एवं एएसआई फहीम खान जख्मी हो गए । सुमन कुमार झा द्वारा हमला को देखते हुए बाँकी पुलिस के जवानों ने उसे तुरन्त पकड़ लिया और गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । इधर घायल पुलिस पदाधिकारियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है ।
No comments:
Post a Comment