Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, 10 November 2022

फेसबुक पोस्ट के झगड़े में युवक की हत्या

 रिपोर्ट : उदय कुमार झा

10:11:2022


मधुबनी ज़िले के पंडौल थानान्तर्गत रामपुर गाँव में कुछ समय पूर्व खडरख गाँव के विष्णु यादव की शादी हुई थी । शादी के कुछ समय बाद रामपुर का एक युवक, जो विष्णु यादव के ससुर का पड़ोसी है, ने विष्णु यादव की पत्नी का फोटो फेसबुक पर पोस्ट करना शुरू किया । इस बात से विष्णु यादव को गुस्सा आया और वह अपने भाँजे के साथ ससुराल रामपुर गाँव पहुँचा । वहाँ वह अपनी ससुराल जाने के बजाय फ़ोटो पोस्ट करनेवाले युवक से जाकर झगड़ना शुरू किया । फ़ोटो पोस्ट करनेवाले युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे पीटना शुरू किया । कुछ ही देर में उसकी हालत खराब हो गई तो लोगों ने डॉक्टर से दिखलाया तो डॉक्टर ने उस घायल युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया । परिजनों ने दरभंगा नहीं जाकर सकरी स्थित रामशिला अस्पताल में उसे भर्त्ती करवा दिया जहाँ आज उसकी मौत हो गई । वहाँ सकरी थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुँचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया । मृतक के भाई नरेश यादव के फर्द बयान पर पंडौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।