Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 20 November 2022

डीएम इलेवन एवं युथ इलेवन संयुक्त विजेता घोषित

 मधुबनी डीएम इलेवन और मधुबनी यूथ इलेवन क्रिकेट मैच में संयुक्त विजेता



न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

20:11:2022



स्थानीय वाट्सन उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को खेले गए टी 20 क्रिकेट मैच में डीएम इलेवन मधुबनी और यूथ इलेवन मधुबनी की टीम संयुक्त विजेता घोषित किए गए।

खेले गए मैच में डीएम इलेवन के कप्तान जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के शानदार 31 रनों की बदौलत 4 विकेट खोकर 130 रन डीएम इलेवन ने बनाया। रंजीत कुमार 26 रन, नवीन कारक 25 रन, जतन यादव 11 रन, जितेन्द्र किशोर 5 रन और विनोद दत्ता 5 रन बनाए ।यूथ इलेवन के गेंदबाज गौरव कुमार पम्मी ने 1विकेट और गौरव ने 1 विकेट लिया।

उसके जवाब

 में बल्लेबाजी करते हुए यूथ इलेवन की टीम 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन ही बना पाई। मयंक 35 रन, शुभम 27 रन, अंकुर 16 रन, जोंटी 12 रन , बलराम 7 रन और मयंक कुमार ने 7 रन बनाया।

डीएम इलेवन के गेंदबाज जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा 1 विकेट , नवीन कारक 1विकेट, इकबाल 1 विकेट  , विनोद दत्ता 1 विकेट, विक्की 1 विकेट और राजन सिंह ने 1 विकेट लिया। 

दोनों टीम का स्कोर बराबर होने के कारण  मैच टाई हो गया , जिसके कारण दोनों टीम को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। 

मैच के अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह एवं सर्वेश मिश्र , स्कोरर सुमित कुमार थे।

मौके पर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि इस तरह का मैच प्रत्येक रविवार को होना चाहिए।

मौके पर राकेश कुमार गुडडू, राकेश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, रोहित कुमार, विकास आनन्द,सोनू कामत, आदर्श कुमार,  संजीत कुमार, जय कुमार सहित अन्य क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।