न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
20:11:2022
मधुबनी जिला के फुलपरास में स्थानीय थाना कांड संख्या-522/22 के हत्या के दो आरोपियों को दो देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस एवं 6 खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
फुलपरास के एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि विगत 5 नवंबर को थाना क्षेत्र के बरुआर निवासी गुलजार मियाँ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि कपिल यादव उर्फ बाबा और नवल यादव - दोनों थाना क्षेत्र के नवटोल निवासी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि रविवार को दो और आरोपियों थाना क्षेत्र के सिसवाबरही तथा रम्भु यादव बहरुआ निवासी को 2 देशी कट्टा, 4 जिन्दा कारतूस तथा 6 खोखा के साथ बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अपना जुर्म कबूल करते हुए हत्या में प्रयुक्त किये गए हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।
No comments:
Post a Comment