Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 20 नवंबर 2022

भारत की आयरन लेडी की जयंती के अवसर पर माँ अन्नपूर्णा किचन कमिटी की ओर से लँगर आयोजित

 इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर कराया गया गरीबों को माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के माध्यम से कराया गया लंगर लगा कर भोजन


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


भारतरत्न एवं देश के प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पर कल देर संध्या पर जयनगर रेलवे स्टेशन चौक के समीप पुराना जयनगर नगर पंचायत कार्यालय में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के माध्यम से गरीब लोगों के बीच जयनगर प्रखंड कांग्रेस कोऑर्डिनेटर सुरेन्द्र महतो के नेतृत्व मे लंगर लगाकर भोजन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड कांग्रेस टीम कोऑर्डिनेटर एवं प्रखंड कांग्रेस कमिटी ने संयुक्त रूप से भारत की अखंडता, गरीबी उन्मूलन एवं राष्ट्रीयकरण की मसीहा इंदिरा गांधी की प्रासंगिकता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया।


इस मौके पर माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन जो पिछले 858 दिनों से लगातार लंगर लगा कर शाम को 7 बजे भोजन गरीब, विकलांग, निःसहाय लोगों को कराती है, उसके माध्यम से सुरेन्द्र महतो एवं अन्य कांग्रेसी नेताओं ने लंगर लगा कर भोजन कराया।


तत्पश्चात वक्ताओं ने कहा कि भारत की एकता, अखंडता को अक्षुण्ण रखने वाली लौह महिला के नाम से विश्व विख्यात इंदिरा गांधी ने अपने खून का एक-एक कतरा देश के लिए बलिदान कर दी। वे भारत में गरीबी हटाओ का नारा बुलंद करने वाली, गरीब, मध्यवर्गीय परिवार की सच्ची हितैषी थी। देश के निजी बैंकों, कोलियरी को राष्ट्रीयकरण कर देश की संपत्ति बनाने वाली थी।

इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को दो टुकड़े कर बांग्लादेश की आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।


बता दें कि इंदिरा गांधी आजाद भारत के इतिहास की इकलौती महिला हैं, जो प्रधानमंत्री बनी। उनके बाद से आज तक कभी भी किसी महिला को इस पद पर आने का मौका नहीं मिला है। श्रीमती गाँधी आयरन लेडी एवं दूरदर्शी थी। वह भारत को वैश्विक शक्ति बनाने की दिशा में कदम उठाने वाली पहली नेता थे, जिन्होंने अंततः पोखरण में 'स्माइलिंग बुद्धा' नामक सफल परमाणु परीक्षण किया।


इस कार्यक्रम में राजेंद्र झा, महेन्द्र, रामचंदर साह, मो. चाँद, मो. नेहाल अख्तर, रवींद्र पोद्दार, नित्यानंद झा एवं अन्य कई

नेता मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।