Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 20 नवंबर 2022

कलुआही में हिंसक झड़प : 1 की मौत 7 घायल

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

20:11:2022


 घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है 


-जख्मी में एक डीएमसीएच रेफर छः का इलाज सदर अस्पताल मधुबनी चल रहा है 

कलुआही थाना क्षेत्र के कालिकापुर गाँव में रविवार को दो गुटों के बीच हुए हिंसक झड़प में लक्ष्मी दास की मौत हो गई एवं सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना का कारण आपसी विवाद एवं पुरानी दुश्मनी बताया जाता है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की सुबह 10:30 बजे कालिकापुर वार्ड नं 1 ठाकुर टोला में जातीय विवाद को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में ही किसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गया जिसमें लक्ष्मी दास के शरीर पर छूरा से कई वार कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से सात व्यक्ति जख्मी हो गए। जख्मी में मृतक पक्ष के  देवेंद्र दास एवं शिव कुमार दास तथा दूसरे पक्ष से मदन दास, रमेश दास, राम ध्यान दास, सज्जन दास एवं पवन दास शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी, कलुआही लाया गया जिसमें मृतक लक्ष्मीदास भी था । लक्ष्मी दास को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया एवं सभी जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया जिसमें गंभीर रूप से जख्मी देवेंद्र दास को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है । घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने दल बल के साथ एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर  पहुँचे । इसमें चार जख्मी को एंबुलेंस से एवं दो जख्मी को अपने पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए पीएचसी कलुआही लाया। थानाध्यक्ष ने बताया प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।