Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday 21 November 2022

चाइल्डलाइन द्वारा रक्षा बैंड कार्यक्रम आयोजित

 एसडीओ एवं डीएसपी कार्यालय में चाइल्ड लाइन के द्वारा रक्षा बैंड कार्यक्रम का आयोजन


न्यूज़ डेस्क : मधुबनी



जयनगर अनुमण्डल कार्यालय परिसर में चाइल्ड लाइन सब सेंटर, जयनगर के द्वारा रक्षा बैंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चाइल्ड लाईन के द्वारा एसडीएम बेबी कुमारी,डीएसपी विप्लव कुमार,लेबर इंस्पेक्टर प्रेम कुमार समेत कई पदाधिकारी और कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधा गया। यह कार्यक्रम 14 से 21 नवंबर तक चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम 26 वीं वर्ष गांठ के अवसर पर आयोजित की जा रही है जिसमें पदाधिकारियों ने कस्तूरबा विद्यालय दुल्लीपट्टी एवं प्रॉडजी सेंट्रल स्कूल सहित अन्य स्कूलों के बच्चों से रक्षा सूत्र बँधवाकर उनकी सुरक्षा एवं हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। बच्चों ने पदाधिकारियोंको सुरक्षा बंधन बैंड बाँधकर अपनी सुरक्षा का वचन लिया। इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी ने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं । चाइल्डलाइन द्वारा दोस्ती वीक मनाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग चाइल्ड लाइन से दोस्ती करके बच्चों के दोस्त बनकर उनकी मदद करें । अगर आपको कोई बच्चा मुसीबत मे नजर आता है तो चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर अवश्य सूचना दें। बच्चों को तत्काल मदद किया जायेगा। चाइल्ड लाइन सब सेंटर के कोऑर्डिनेटर तारानन्द ठाकुर ने बताया कि 1098 बच्चों की सेवा में 24 घंटे तैयार है। बच्चों के बाल विवाह और शोषण होने एवं नाबालिग मिलने पर  आप लोग बेझिझक इसका प्रयोग किसी भी समय कर सकते हैं चाहे दिन हो या रात चाइल्ड लाइन 0 से लेकर 18 साल के नीचे के लड़का या लड़की  बच्चों लिए काम करता है। विगत कई वर्षों से चाईल्ड लाईन क्षेत्र में कार्यरत है। कई बाल विवाह एवं शोषण को ले कार्य किया गया है और नाबालिग मिलने पर भी कार्य की गई है। मौके पर चाईल्ड लाइन  टीम सदस्य वकील यादव ,रंजीता देवी,सविता देवी एवं पप्पू पूर्वे ने संयुक्त रूप से  लोगों को चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी ।टीम ने निःशुल्क  फोन सेवा 1098 के माध्यम से स्कूल छोड़ चुके, घर से भागे हुए, मानसिक और शारीरिक शारीरिक रूप से अक्षम, शोषित, अति निर्धन, बाल विवाह से ग्रस्त, बाल-मजदूरी से ग्रस्त, छेड़छाड़ से पीड़ित बच्चों के लिए चाइल्ड लाइन के माध्यम से दी जाने वाली सेवाओं की जानकारी दी।इस मौके पर कस्तूरबा विद्यालय दुल्लीपट्टी के लेखापाल अजंली गुप्ता,प्रॉडजी सेंट्रल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार,शिक्षिका जुली कुमारी,शारदा कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर संतोष शर्मा समेत कई विद्यालयों के छात्र छत्राओं ने भाग लिया। चाईल्ड लाईन के कार्यों की भी विस्तृत जानकारी छात्रों को दी गई।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।