Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Tuesday, 8 November 2022

कमला नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी

08:11:2022


कार्त्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जयनगर में स्थित पवित्र नदी कमला में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


मधुबनी जिला के जयनगर के पवित्र कमला नदी के तट पर कार्त्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल, समस्तीपुर, बेगूसराय, सीतामढी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा ,मधुबनी समेत अन्य जिलों के हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र कमला नदी में डुबकी लगाकर माँ कमला की पूजा अर्चना की। कमला नदी पुल पर कमिटी के लोगों के द्वारा श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान करने की विशेष व्यवस्था की गई थी। वहीं कमला पुल के पर्णकुटी मंदिर परिसर में कमिटी के लोगों ने विधि विधान से माँ कमला की पूजा अर्चना की।इस अवसर पर लगे मेले में रंग-बिरंगे बाजार, तमाशे आदि मनोरंजन के अनेक साधन थे। नदी के दोनों ओर डुबकियाँ लेने को श्रद्धालुओं की भीड़ थी।टायर गाड़ी, ट्रैक्टर,ऑटो, बाइक आदि से यहाँ लोग पहुंचे थे। पारंपरिक भोजन सामग्री की दुकानें सजी थी। कमलापुल परिसर में आकर्षक पंडाल में माँ कमला,कोयलावीर कार्त्तिक, गणेश सहित कई अन्य देवी-देवताओं के प्रतिमा प्रतिष्ठापित थे।मेले मे हल, पालो, खुरपी, कुदाल, सरोता, चाकू आदि चीजों की जमकर खरीदारी हुई।मेला में तकरीबन एक दर्जन साधु जगह-जगह अपना आसन जमाए दिखे। दूरदराज से भगतै करते भगत की दर्जनों टोली यहाँ स्नान, पूजा अर्चना एवं तंत्र विद्या की सिद्धि के लिए आए थे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।