Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 12 दिसंबर 2022

सरकारी स्कूल के बच्चों में दिखी प्रतिभा

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


पटना में पिछले दिनों आयोजित राज्यस्तरीय क्विज प्रतियोगिता में ग्रामीण इलाकों में स्थित सरकारी स्कूलों के बच्चों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। बिहार के सभी प्रमंडलों से चयनित छात्र-छात्राएं पटना पहुँचे और इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें पहले स्थान पर मुंगेर प्रमंडल, दूसरे स्थान पर पूर्णिया प्रमंडल, तीसरे स्थान पर मगध प्रमंडल एवं चौथे स्थान पर दरभंगा प्रमंडल के छात्र रहे । दरभंगा प्रमंडल से आरपीडीजे हाई स्कूल, जितवारपुर के ऋषभ कुमार मिश्र, मनमोहन हाई स्कूल, रामपट्टी की कुमारी वेदिका, एनआरएस हाई स्कूल, सरौती के नीतीश कुमार यादव एवं एमजीएस हाई स्कूल के रवि किशन कुमार इस प्रतिष्ठित राज्यस्तरीय क्विज प्रतियोगिता में शामिल हुए । क्विज प्रतियोगिता में जितवारपुर के छात्र ऋषभ कुमार मिश्र का प्रदर्शन शानदार बताया जाता है । जितवारपुर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो.कामरान ने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि हमारे छात्र और श्री रामनारायण मिश्र के पुत्र ऋषभ ने अपने परिवार के साथ ही सभी शिक्षकों को गौरवान्वित किया है । छात्रों के बेहतर प्रदर्शन से हम शिक्षकों का मनोबल भी काफी ऊंचा होता है । मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देता हूँ । इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य सचिव आमिर सुबहान एवं आनंद किशोर भी मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
इग्नू ने एमएससी बायोकैमेस्ट्री (MSc Biochemistry) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।​ एनटीए ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की आंसर-की जारी कर दी है। परीक्षार्थी jeemain.nta.nic.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू ने दिसम्बर 2024 टर्म एंड एग्जाम (TEE) के रिजल्ट जारी किया है। आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।