Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 29 December 2022

होमी भाभा कैंसर अस्पताल द्वारा कैंसर जागरूकता एवं जाँच शिविर

 होमी भाभा कैंसर अस्पताल ने  ईंट  भट्ठे  पर लगाया  कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप 

 

 आयोजित एक दिवसीय स्क्रीनिंग कैंप में 10 कैंसर के सम्भावित मरीज मिले

 टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई  जिले में कैंसर मरीजों का कर रहा स्क्रीनिंग



नगर संवाददाता : मधुबनी : 29:12:2022


शहर से सटे  बसुआरा स्थित  ईंट उत्पादन केंद्र पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल ने जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया। 


शिविर में पहुंचे 100 से ज्यादा  लोगों की जाँच की  गयी ।

 

 मौके पर  गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आए तमाम  लोगों के कैंसर की संभावित लक्षणों की जांच करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा इससे सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया । 



डॉक्टरों ने बताया कि  कैंसर जैसी भयावह बीमारी भी अब लाइलाज नहीं है। 


वक़्त  पर इसकी पहचान होने पर इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है। 


टाटा मेमोरियल की  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.सरिता कलिता ने कहा कि कैंप में आने वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर , जो टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है में भेजा जाएगा ।


मौजूद  लोगों के मुँह, सर्वाइकल आदि की जांच करते हुए उन्हें कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी गई ।



 *शरीर का कोई भी भाग हो सकता है कैंसर का शिकार--* 


चिकित्सा पदाधिकारी *डॉ. रश्मि वर्मा ने* बताया कि शरीर का कोई भी भाग कैंसर का शिकार हो सकता है। 


आम तौर पर  लोग मुँह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर या महिला वर्ग में स्तन कैंसर के शिकार हो जाते हैं। 


शरीर के किसी भी अंग में सूजन का होना, गांठ या कड़ापन पाया जाना, तिल/मस्से के आकार या रंग में परिवर्तन, शरीर के किसी घाव का न भरना, लगातार बुखार और वजन में कमी होना, मूत्र विसर्जन में कठिनाई होना या उस दौरान रक्त निकलना, 03 सप्ताह के अधिक खांसी होना या आवाज में परिवर्तन आना, मुँह में अधिक समय तक छाला या पैच का होना जो ठीक नहीं हो रहा हो, 4-6 सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक पतला दस्त का होना, महिलाओं में स्तन के आकार में परिवर्तन या रक्त का रिसाव, रजोनिवृत्ति के बाद भी रक्तस्राव का होना इत्यादि कैंसर के सामान्य लक्षण हैं।

 


मौके पर डॉ.सैयद  अन्नी एज़ाज़, डॉ. सरिता कलिता,डॉ. रश्मि वर्मा, डॉ. मांडवी सिंह, एफएलसी एनसीडी सेल  लक्ष्मीकांत झा, समाजसेवी नवीन मुरारका, सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक अमन कुमार, एएनएम सरिता राजभर, अनामिका कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर गौतम कुमार झा,अमर जीत गौरव, वरुण कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे ।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 8 हजार वैकेंसी, 7 दिसंबर 2023 अप्लाय करने की लास्ट डेट। उम्मीदवार sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ITBP में कॉन्स्टेबल के 248 पदों पर भर्ती। उम्मीदवार recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीपीएससी से चयनित नव नियुक्त शिक्षकगण 21 नवंबर तक जॉइन नहीं किया तो जाएगी नौकरी:शिक्षा विभाग। आज से नहाय-खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। विशेष राज्य की मांग पर सियासत तेज:राजद बोली-हर हाल में लेंगे।