Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 25 दिसंबर 2022

चार वर्षों से फरार अभियुक्त रहिका पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 रिपोर्ट : चन्दन कुमार



रहिका थाना पुलिस ने चार वर्षों से फ़रार चल रहे अभियुक्त को नगर थाना क्षेत्र के भक्षी से गिरफ्तार कर लिया गया।विदित हो कि इजरा गांव निवासी रामचंद्र ठाकुर ने एक आवेदन में अपने ही दामाद चुनचुन शर्मा पर 16 वर्षीय बेटी कंचन कुमारी को बहला फुसला कर दिल्ली ले जा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था कि प्रताड़ना से तंग आकर मेरी पुत्री आत्महत्या कर ली । इस संदर्भ में रहिका थाना में प्राथमिकी दर्ज था।तब से लेकर पुलिस लगातार अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही थी, लेकिन पुलिस के चंगुल से अभियुक्त बाहर था ।रहिका पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अभियुक्त अपने नए ससुराल भक्षी में छिपा हुआ है । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे अभियुक्त चुनचुन शर्मा पे0 देवेन्द्र शर्मा साकीन गौशाडीह थाना सदर जिला दरभंगा को गिरफ्तार कर लिया तथा गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेने हेतु मधुबनी भेज दिया गया। मौके पर एसआई विनय शर्मा एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot
cuet.nta.nic.in पर जारी होने वाला है सीयूईटी रिजल्ट, यहां मिलेगा स्कोर कार्ड