Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, 25 December 2022

सदर एसडीओ द्वारा गौशाला के नए भवन का भूमिपूजन एवं शिलान्यास

 न्यूज़ डेस्क : मधुबनी


*मधुबनी:* रविवार दिनांक 25 दिसंबर 2022 को मधुबनी गौशाला परिसर में गायों के लिए नए भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास हुआ। सन 1881 में स्थापित गौशाला में पहली बार भवन, गाय और चारे के लिए एकसाथ आवंटन आया है।  गौशाला के 50 फीट लंबे और 25 फीट चौड़े नए भवन में तकरीबन 20 से अधिक गायों के रहने की व्यवस्था हो सकेगी। भवन बनने के बाद गायें और उनके लिए चारे खरीदे जाएंगे।


रविवार को सुबह करीब 11 बजे मधुबनी गौशाला परिसर में गायों के लिए नए भवन का भूमिपूजन और शिलान्यास सदर एसडीओ सह गौशाला  कमिटी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार ने किया। गौशाला कमिटी के उपाध्यक्ष गुरुशरण सर्राफ और सचिव संजीव कुमार द्वारा मंत्रोच्चार से हुए पूजन के उपरांत नए भवन का शिलान्यास सदर एसडीओ द्वारा ईट रख कर किया गया। शिलान्यास के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए एसडीओ अश्विनी कुमार ने कहा कि हमारे जिलाधिकारी और अन्य एजेंसियों के सहयोग से यह काम हुआ है। इसमें 25×50 फीट के एक नए भवन का निर्माण कार्य अभी कराया जायेगा। उसके बाद इसमें रखने के लिए दुधारू गोवंश की खरीद की जाएगी, जिसकी राशि का भी आवंटन हो चुका है। इसके खरीद के लिए जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा कमिटी का गठन भी किया जा चुका है। 


उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि गौशाला आत्मनिर्भर बने और सरकार या किसी भी अन्य एजेंसी द्वारा दिए गए अनुदान का मोहताज नहीं रहे। गौशाला अपना खर्च खुद निकाले, गौशाला अगर लाभ भी कमाती है तो स्थानीय क्षेत्र का विकास ही करेगी। अभी तक विभागीय स्तर पर इस तरह की पहल नहीं की गई थी, आगे भी हम और कार्य करेंगे। जहां तक गौशाला की जमीन की बात है ,उसे हम रेंट पर लगाकर उससे आय अर्जित कर रहे हैं। कुछ समय पहले शंकर चौक की जमीन पर अतिक्रमण की खबर आई थी जिसके बाद हमने उसका नापी कराया है। रिपोर्ट आने के बाद हम उसका घेराबंदी भी कराएंगे। साथ ही गौशाला के पोखर का डाक के द्वारा सबसे अधिक बोली लगाने वाले को आवंटन किया जा रहा है। सुधा द्वारा ली गई गौशाला की जमीन के लिए हमने विभाग से मार्गदर्शन मांगा है, जिससे गौशाला को अधिक से अधिक आय हो सके एवं गौशाला का और ज्यादा विकास हो सके। उन्होंने मीडिया के द्वारा आम जनता से अपील किया कि गौशाला सभ्यता, संस्कृति और सनातन धर्म का प्रतीक है। इसके विकास के लिए आप सभी आगे आएं, अपना सुझाव दें, कहीं भी अतिक्रमण होने पर अविलंब प्रशासन को या कमिटी को बताएं, हम त्वरित कार्रवाई करेंगे।


मौके पर गौशाला कमिटी के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि गौशाला के 50 फीट लंबे और 25 फीट चौड़े(कुल 1250 स्क्वायर फीट) नए भवन में तकरीबन 20 से अधिक गायों की व्यवस्था हो सकेगी। भवन बनने के बाद गाय और उनके लिए चारे खरीदे जाएंगे। नए भवन के लिए तकरीबन 14 लाख, 5 लाख रुपए नई गायों के लिए और उनके चारे के लिए 1 लाख का अनुदान अभी मिला है। भविष्य में हम इसे एक आदर्श और अत्याधुनिक गौशाला बनाने के दिशा में जो भी कार्य हो सकेगा वह करेंगे। गौशाला परिसर में आज वृक्षारोपण भी किया गया। मौके पर उपाध्यक्ष गुरुशरण सर्राफ, सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष मदन खंडेलवाल, प्रो०प्रेम बैरोलिया, नंद कुमार बुबना, सोहन सर्राफ, श्याम यादव, विमल खंडेलवाल, संदीप कुमार, अजय धारी सिंह, प्रेम शंकर झा, आमोद कुमार झा, कार्यपालक अभियंता, सहायक कार्यपालक अभियंता सहित अनेक पूर्ण कालिक सदस्य और आम लोगों ने वृक्षारोपण किया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स (Digital Banking Units -DBUs) को लांच किया। उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया ऐलान, कहा- बिहार में लगेंगे 20 हजार नये कारोबार, सरकार करेगी मदद। कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' में बड़ा हादसा, 4 कार्यकर्ताओं को लगा करंट, अस्पताल में भर्ती।