न्यूज़ डेस्क : मधुबनी
03:12:2022
दरभंगा के मनीगाछी थानाक्षेत्र में सकरी स्टेशन के समीप ब्रह्मपुर में अवस्थित है उत्क्रमित मध्य विद्यालय । मधुबनी ज़िला की निवासी एक शिक्षिका यहाँ पदस्थापित हैं । पिछले कुछ दिनों से वहाँ के कुछ स्थानीय लड़के शिक्षिका को विद्यालय आते-जाते समय परेशान कर रहे थे । नतीजतन आज शिक्षिका ने विद्यालय पहुँच सारी बातें अपने सहयोगियों को बताई तो सभी शिक्षक पठन-पाठन ठप कर समस्या समाधान के लिए बैठ गए । इस बात की जानकारी इलाके के प्रबुद्ध लोगों को मिली तो लगभग 100 की संख्या में ग्रामीण जुट गए । फिर सारी बातें खुलकर हुई और उपद्रवी लड़कों को चेतावनी दी गई कि अगर दुबारा ऐसी घटना घटी तो कानूनी कार्रवाई होगी और जुर्माना भी लगेगा । इस दौरान सरपंच कैलाश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार साहु, चन्दन झा, श्याम साहु, रंजीत साहु,पंचायत समिति सदस्य रजनीश झा, वार्ड सदस्य आनन्द मण्डल सहित समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग उपस्थित थे ।
No comments:
Post a Comment